The Necklace : हिंदी में | क्या हुआ जब पता चला कि नेकलेस नकली था?

The Necklace summary in hindi, द नेकलेस GUY DE MAUPASSANT द्वारा लिखी गई है एक short story है जो, suspension पैदा करता है।

एक बार एक बॉस अपने खास क्लर्क और उसकी वाइफ को अपनी बर्थडे पार्टी का इनविटेशन देता है।

क्लर्क की पत्नी जिद करती है कि उसे पार्टी में पहनने के लिए एक अच्छा नेकलेस चाहिए।

क्लर्क बहुत ही गरीब होता है वह नेकलेस नहीं खरीद सकता था।

फिर उन दोनों ने सोचा कि वह अपनी पड़ोसी मिसेज जॉनसन के पास से एक कीमती हीरे का नेकलेस किराए पर ले ले। 

फिर उन्होंने ऐसा ही किया और उन्होंने मिसेज जॉनसन के पास से एक कीमती हीरे का नेकलेस किराए पर लिया

दोनों पति पत्नी पार्टी में जाकर बहुत ही इंजॉय करते हैं। क्लर्क की पत्नी पार्टी में बहुत ही सुंदर दिखती है। शायद उससे बेहतर देखने वाला कोई नहीं था। सब लोगों की नजर क्लर्क की पत्नी पर होती है। सभी जगह बस उसके चर्चे चल रहे थे।

उन्होंने पार्टी इंजॉय तो कर ली पर बाद में हुआ ऐसा की बदकिस्मत से वह नेकलेस कोई चुरा लेता है और क्लर्क की पत्नी को यह पता भी नहीं चलता कि वह नेकलेस कब गायब हुआ।

जब क्लर्क की नजर उसकी पत्नी के गले पर पड़ी और जब उसने वह नेकलेस नहीं पाया तो वह हैरान रह जाता है और उसकी पत्नी से घबराकर बोलता है कि वह नेकलेस का रख आई।

क्लर्क की पत्नी के तो मानो नीचे की जमीन निकल गई। वह बहुत ही घबरा जाती है। वे दोनों नेकलेस की खोज में निकल पड़ते हैं वह सभी जगह देख लेते हैं जहां वह बैठे थे, डांस किया था, ड्रिंक पी थी, लगभग उन्होंने कोई जगह ढूंढने में नहीं छोड़ी जहां वह गए थे। लेकिन कहीं भी नेकलेस नहीं मिला।

अब कुछ भी करके उन्हें वह नेकलेस मिसेज जॉनसन को वापस लौटाना था। 

इन दोनों ने अपना घर बार प्रॉपर्टी सब कुछ बेच कर पैसे इकट्ठा किए और ठिक उसी तरह दिखने वाला कीमती नेकलेस पूरे 1 करोड रुपए में खरीदकर मिसेज जॉनसन को लौटा दिया।

मिसेज जॉनसन को तो ऐसा ही लगा कि वह वही नेकलेस है जो उसने क्लर्क और क्लर्क की पत्नी को दिया था।

बहुत मुश्किल से वह नेकलेस तो लौटा देते हैं लेकिन अब उनकी जिंदगी के कठिन दिन शुरू हो गए थे।

पति ने दुगना काम करना चालू कर दिया पत्नी ने भी घर का पूरा काम खुद करके अब दूसरों के घर में काम करके थोड़े बहुत पैसे इकट्ठा कर अपना गुजारा करने लगे।

लगभग तीन-चार साल बाद मिसेज जॉनसन उनके घर के पास स्थित गार्डन में घूमने आती है। जब वह वापस घर लौटती हैं तब उन्हें क्लर्क की पत्नी दिखाई पड़ती है। पहली नजर में तो वह उसे नहीं पहचान पाइ क्योंकि उसकी हालत बहुत ही बिगड़ चुकी थी। उसके कपड़े बहुत ही ढीले हो चुके थे। उसका चेहरा बहुत ही काला पड़ चुका था।

मिसेज जॉनसन क्लर्क की पत्नी को अपने पास बुलाती है और पूछती है कि उसकी ऐसी हालत कैसे हुई। तब क्लर्क की पत्नी अपनी पूरी आपबीती सुनाती है। वह बताती है कि वह नेकलेस जो उसने किराए पर लिया था। वह खो चुका था। और इसी तरह दिखने वाले नए नेकलेस को खरीदने में उनकी हालत हो गई। 

फिर मिसेज जॉनसन जो बचाती है वह शब्द क्लर्क की पत्नी को बेहोश कर देने वाला होता है।

मिसेज जॉनसन बताती हैं कि वह नेकलेस जो उसने किराए पर दिया था वह नकली था और उसने सिर्फ ₹900 में उसे खरीदा था।

यह शब्द सुनकर क्लर्क की पत्नी कुछ बोल नहीं पाती और नीचे बैठ जाती है। 

मानो उसके तो छक्के छूट गए। क्योंकि उस नेकलेस की वजह से वह इतनी कंगाल बन गइ थे। और जब उसे पता चला कि वह नेकलेस तो नकली था। तो उस फिलिंग को फिल करना सिर्फ कलर्क की पत्नी ही जानती थी।

तो आशा करता हूं कि आप सभी को यह कहानी The necklace पसंद आई होगी यह बहुत ही interesting कहानी है और लास्ट में आपने देखा कि कैसे क्लर्क की पत्नी हैरान रह जाती है क्योंकि वह नेकलेस जो उसने किराए पर लिया था वह नकली होता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ