आखिर क्यों PHOTO AWARD मिलने के बाद भी करनी पड़ी खुदखुशी

The vulture and the little girl story in hindi. Kelvin Karter kaun tha? Kelvin Carter को pulitzar award दिया गया फिरभी उसने खुदखुशी क्यों की?

Kelvin-Carter-the-vulture-and-the-Little-girl-in-hindi


आप सभी को सत्य घटना पर आधारित एक कहानी सुनाना चाहता हूं जो भूख से तड़पते एक बच्ची और इंसानियत के बीच की है।

सत्य घटना पर आधारित यह कहानी शुरू होती है 1993 के the vulture and the little girl नाम के फोटोग्राफ से जिसको खींचने वाला था Kelvin Carter.

इस फोटो में दिखाया गया था कि भूख से तड़पती एक बच्ची गिद्ध के सामने थी शायद वह गिद्ध बच्ची के मरने के इंतजार में था जिससे वह आराम से उसे खा सके।

इस फोटो को खींचने के बाद केल्विन कार्टर famous तो हो गया और उसे पत्रकारिता का सबसे बड़ा अवार्ड pulitzar भी दिया गया।

लेकिन उसके ठीक 2 महीने बाद वह खुदखुशी कर लेता है। दरअसल हुआ कुछ ऐसा था कि एक इंटरव्यू में उसे पूछा गया कि "उस बच्ची का क्या हुआ?" तो उसने जवाब दिया कि "उसे नहीं पता वह वहां से चला गया था क्योंकि उसकी फ्लाइट का टाइम हो गया था।"

उसके बाद इंटरव्यूअर ने जो कहा वह आपको सुनना चाहिए।उसने कहा कि "वहां एक नहीं बल्कि दो गिद्ध थे, एक जो बच्ची को खाने वाला था और दूसरा जो फोटो खींचने वाला था!" यानी कार्टर खुद।

ऐसा इसलिए क्योंकि अगर Kelvin Carter चाहता तो वह बच्ची की जान बचा सकता था लेकिन उसने बच्ची की जान से कीमती अपने फोटो और अपनी फ्लाइट को समझा।

Kelvin Carter को यह बात चुभती रही कि उसने इंसानियत से बढ़कर अपने फोटो को समझा और इसी कारण उसने पश्चाताप करने के लिए खुदखुशी कर ली।

दोस्तों यह कहानी हमें सीख देती है कि इंसानियत से बढ़कर कुछ नहीं चाहे वह बड़ा से बड़ा अवार्ड क्यों ना हो।

तो दोस्तो आज हमने एक motivate करने वाली story पढ़ी जो थी the vulture and the little girl photograph की. इस photo का फोटोग्राफर Kelvin Carter था। आपने देखा की kelvin Carter khudkhushi kyo karta hai। 

आशा करता हूं कि आप सभी को यह article पसंद आया होगा। धन्यवद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ